hindu, Religious, educational, horoscope, pujya madhuswara ,astha bhajan, Lord Krishna, Lord Shiva , lord Rama Hindu god,2018 new year ,wish,


pujya madhuswara hd image lord krishna

Breaking

LightBlog

Wednesday 20 December 2017

वृश्चिक राशिफल 2018

 वृश्चिक राशिफल 2018 
साल 2018 में धन की बात करें तो पैसों का आगमन सुचारू रूप से रहेगा, आय के कुछ नए स्रोत भी पैदा होंंगे, जनवरी माह में आप नए व्यापार में निवेश करेंगे और इससे आपको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा, वहीं अक्टूबर के बाद आपको हर एक काम में सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति आपके अब तक के जीवन में सबसे अच्छी होगी.इस दौरान आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा और नए रिश्ते भी बनेंगे, जो कि आपके लिए भविष्य में काफ़ी मददगार साबित होंगे,

वृश्चिक राशिफल 2018 about family economy

2018 की भविष्यवाणी के अनुसार वृश्चिकराशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी ,कारोबार के विस्तार के लिए दूर की यात्रा का भी योग बन रहा है। विदेश की यात्रा सुखःद रहेगी और इस दौरान आपको कई सुनहरे मौक़े भी मिलेंगे। पैसे बचाने में आप सफल रहेंगे, लेकिन जोखिम भरे मामलों में निवेश करने से बचना होगा। वहीं साल की मध्यावधि में परिवार के साथ सैर-सपाटे पर जाने की योजना बन सकती है। यह सैर किसी धार्मिक स्थल की भी हो सकती है, इस दौरान आप घरेलू उपयोग की कुछ महंगी वस्तुएँ ख़रीद सकते हैं।

2018 में ग्रहों की चाल बताती है कि, आप अपने करीबियों और चाहने वालों के साथ ख़ूबसूरत पल बिताएँगे ,माता-पिता और भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। काम के सिलसिले में दूर की यात्रा का योग बन रहा है,यह यात्रा आपके लिए सुःखद और फलदायक रहेगी। वहीं अधिक काम के कारण परिवार से भी कुछ दिनों के लिए दूर रहना पड़ सकता है, लेकिन इसके बाद पूरे परिवार के साथ घूमने का मौक़ा भी मिलेगा। इस तरह आप गृहस्थ और पेशेवर जीवन में तालमेल बिठाने में सफल रहेंगे,घर पर कोई शुभ कार्य का आयोजन होने वाला है। लंबे समय से अधर में लटकी आपकी ख़्वाहिश इस समय पूरी होगी। वहीं संतान की चाहत रखने वाले जातकों की भी मुराद इस साल पूरी होगी,

वृश्चिक राशिफल 2018 about career
वैदिक फलादेश के अनुसार साल 2018 में वृश्चिक राशि के जातकों के कॅरियर की बात करें तो काम से कभी-कभार आपका ध्यान भटकेगा, लेकिन कुछ ही समय बाद फिर से आप पटरी पर आ जाएँगे. आर्थिक स्थिति बढ़िया रहने वाली है. कार्य-स्थल पर आपका कौशल और हुनर देखने को मिलेगा, हालाँकि आपको अपने रास्ते से सभी प्रकार के रोड़े को हटाना होगा,

वृश्चिक राशिफल 2018 about health 


भविष्यफल 2018 के अनुसार यदि वृश्चिक राशि के जातकों की सेहत की बात करें तो इस साल के सभी काम एक तरफ़ और सेहत की देखभाल एक तरफ़ होना चाहिए, क्योंकि आप भी जानते हैं कि सच्चा धन स्वास्थ्य ही है/ख़राब दिनचर्या के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ हो सकती हैं। जोड़ों में दर्द, अपज और सिरदर्द की समस्या होने की संभावना है।. ख़राब स्वास्थ्य के कारण कार्य-स्थल पर आपका काम भी प्रभावित होगा.

वृश्चिकराशिफल 2018 about education

वैदिक फलादेश के अनुसार साल 2018 विद्यार्थियों के लिए चुनौतियों से भरा साबित रहने वाला है. पढ़ाई-लिखाई में अक़्सर कोई-ना-कोई बाधाएँ आती ही रहेंगी.इससे आपकी शिक्षा बाधित रहने वाली है,
 वहीं वृश्चिक राशि के छात्रों में एकाग्रता की कमी भी रहेगी। इस कारण आप दोस्तों के साथ कुछ पल बिताएँगे। वहीं दूसरी तरफ़ माता-पिता नाराज़ होंगे, लेकिन ऐसे समय में वे आपकी मदद भी करेंगे. इन हालातों से आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है.

वृश्चिक  राशिफल 2018 about luck

ज्योतिष कथन के अनुसार साल 2018 में आपका गृहस्थ जीवन ठीक-ठाक रहने वाला है, हालाँकि कुछ विवादों के कारण परेशानी हो सकती है. सामाजिक दायरे बढ़ाने के लिए कई सुनहरे मौक़े मिलेंगे।

 काम की अधिकता के कारण आप थोड़े समय के लिए परेशान हो सकते हैं, हालाँकि दोस्तों और परिवार के साथ ख़ूबसूरत पल बिताने में सफल रहेंगे। इस दौरान माता-पिता और जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिसकी आपको ज़रूरत भी है,वहीं दूसरी तरफ़ अक्टूबर महीने में पार्टनर की ख़राब सेहत आपकी चिंता का एक कारण बन सकती है

about love life 
पार्टनर को कमज़ोरी महसूस होगी, इसलिए आपको इस समय उनकी सेहत का ख़्याल रखना होगा, साथ ही परिवार के लोगों के साथ वाद-विवाद करने से बचें। किसी बात को लेकर अनबन है तो आपस में बैठकर उसे शांति से सुलझाने की कोशिश करें। परिवार के साथ घूमने जाने की योजना बन सकती है

फलादेश 2018 के अनुसार पारिवारिक जीवन की बात करें तो आपको मिला-जुला परिणाम मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग हर मोड़ पर मिलेगा, हालाँकि साथी की सेहत अक्टूबर महीने में थोड़ी नाजुक रह सकती है, अतः उनकी सेहत का पूरा ख़्याल रखें और ज़्यादा दिक्क़त हो तो चिकित्सक की सलाह लें।

 बच्चों को आपके लाड़-प्यार की ज़रूरत होगी,स्वास्थ्य की समस्याओं के कारण बच्चे परेशान हो सकते हैं , बच्चोंं के साथ-साथ आपको भी काम से छुट्टी लेकर थोड़ा आराम करना चाहिए, नहीं तो काम के दबाव के कारण आपकी सेहत भी कमज़ोर रह सकती है। आपको जोड़ों में दर्द, अपच और बदलते मौसम के कारण दिक्क़त होने की संभावना नज़र आ रही है।

  

No comments:

Post a Comment

Thank you so much for visiting

Adbox